‘दंगल’ फिल्म से पॉपुलर हुईं जायरा वसीम ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। दरअसल, जायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया है। जायरे ने लिखा, मैं ये लिख रही हूं और कन्फेस कर रही हूं कि मैं काफी समय से डिप्रेशन का शिकार हो रखी हूं।’
जायरा ने आगे लिखा, 5 साल पहले लिए गए इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। उनको शोहरत और लोगों का प्यार मिला। हालांकि, उन्हें ये सब कभी नहीं चाहिए था।
जायरा ने लिखा, ‘मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।’
जायरा ने 6 पन्ने की चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कुरान का भी जिक्र किया है। उनका कहना है कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है।